Thursday 5 November 2015

चले आते हो वक्त़ बे वक्त़
बिन बुलाए
इंकार भी नहीँ है मुझे
तुम्हारे आने पर
हां तुम्हारे आने पर मैं
तमाम शिकायतें
यादों की खूंटी से
बारी बारी उतारकर
तुम्हारे सामने रख देती हूँ
और तुम
तमाम शिकायतों की सलवटों को
प्यार की थपकियों से सहलाकर
मखमली बना देते हो
छिड़क देते हो अपने प्यार की खुशबू
और फिर
करीने से टांग जाते हो
तमाम शिकायतों को वहीँ का वहीँ
और मैं
महकती रहती हूँ अंदर अंदर
-----------कमला सिंह ज़ीनत

No comments:

Post a Comment